December 26, 2024

पीसीसी अध्यक्ष मरकाम और मंत्री सिंहदेव पहुंचे थाने, अर्णब गोस्वामी के खिलाफ रायपुर में दूसरी शिकायत दर्ज

pcc

रायपुर।  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने आज सिविल लाइन थाना रायपुर में रिपब्लिक न्यूज़ के संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप लगाया कि अर्नब ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है. ऐसा कर उन्होंने सांप्रदायिक भावना को भड़काने की कोशिश की है। 


प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और तटस्थ होता है, जिस ढंग से पूरे देश में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं, यह घोर निंदनीय है. हमारे नेता सोनिया गांधी भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रतीक है, उनका जन्म भारतीय ना होना उसके बाद भी उस देश के ही बहू, बेटी और मां और पत्नी का फर्ज निभा रही हैं। 

यह भारतीय नारी की एक पहचान है, मगर उनके ऊपर अनर्गल आरोप लगाना कहीं ना कहीं घोर निंदनीय है, इसीलिए आज हम सिविल लाइन थाने पहुंचकर अर्णब गोस्वामी एडिटर रिपब्लिक टीवी एआरजी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ हमने एफआईआर दर्ज कराने का निवेदन किए है, क्योंकि वैश्विक महामारी के बाद ये देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, उसके बाद भी इस ढंग से अनर्गल आरोप लगाना घोर निंदनीय है. इसीलिए हमने एफआईआर दर्ज करने के लिए सिविल लाइन थाना में निवेदन किया है.

हमने प्रथम सूचना रिपोर्ट में 153a,153b, 295a, 504 एवं 505 के तहत दर्ज करने के लिए निवेदन किया है और स्वाभाविक है जो देश को धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं. लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही हो ऐसी हमने मांग की है और तत्काल एफआईआर दर्ज करने का हमने निवेदन किया है। 

error: Content is protected !!