January 14, 2025

पूर्व मंत्री राजेश मूणत को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से की गई शिकायत

Rajesh-munat

रायपुर- बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी उन्हें फेसबुक के जरिए दी गई है. इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए उन्होंने कानूनी कार्यवाही की मांग की है.

राजेश मूणत की ओर से एसएसपी रायपुर को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि 20 अप्रैल को फेसबुक पर मो.महमूदउल्लाह नाम के व्यक्ति ने मैसेज भेजकर पहले उनका लोकेशन पूछा और फिर दूसरे मैसेज में लिखा कि- तुझे मार दूंगा. 

पूर्व मंत्री ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह धमकी देने वाले व्यक्ति से पूर्व परिचित नहीं है. उन्होंने कहा कि चूंकि वह राजनीतिक परिवेश से हैं, लिहाजा राज्य में कई लोग उनके फेसबुक से जुड़े हुए हैं. मूणत ने कहा है कि यह धमकी गंभीर प्रकृति की है और इससे जीवन मरण से जुड़ा मामला है. इसलिए आईपीसी की धारा 506 (बी) तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

इससे पहले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को भी फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जसपाल सिंह रंधावा नाम के रेत कारोबारी ने फोन कर धमकी दी थी, जिसके बाद चंद्राकर की ओर से मामले की शिकायत डीजीपी से की गई थी. यह मामला विधानसभा में भी जोर-शोर से उठा था. तब गृहमंत्री ने सदन में बयान देते हुए बताया था कि धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.

हाल ही में राज्य सरकार ने बीजेपी के पूर्व विधायकों को दी गई सुरक्षा हटा दिया था. बीजेपी ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था कि नेताओं का प्रोटेक्शन रिव्यू किए बिना सुरक्षा हटाया जाना उचित नहीं है. 

error: Content is protected !!