December 26, 2024

फ्लोर टेस्ट में सफल होगी कमलनाथ सरकार : भूपेश बघेल

bhupesh

रायपुर। मध्यप्रदेश में चल रहे उठा-पटक को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायकों का अपहरण किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट में सफल होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सतना रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे. बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने अपने स्वार्थ के चलते अराजकता का माहौल बनाया है. हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही है. विधायको का अपहरण किया गया है. प्रजातंत्र की जो संवैधानिक व्यवस्था है वह तार तार हो चुकी है. बीजेपी ने जो कृत्य किया है वह बेहद निंदनीय है. जो बादल एमपी के राजनीती में छाई है बहुत जल्द ही छट जायगी. कमलनाथ बहुमत साबित करके फिर से अपनी सरकार बनाएंगे।
error: Content is protected !!