बिना ऑक्सीजन के 108 एंबुलेंस ने पीलिया मरीज को बसना से लाया रायपुर, मौत !
रायपुर/महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिलान्तर्गत बसना से 108 सरकारी एंबुलेंस में 150 किलोमीटर का सफर तय कर गंभीर रूप से पीड़ित पीलिया रोगी आंबेडकर अस्पताल की चौखट पर ही दम तोड़ दिया। अब परिजन एंबुलेंस में ऑक्सीजन सेवा न होने और उसे ऐसे ही लाने की वजह से मौत का आरोप लगा रहे हैं।
पीड़ित के बड़े भाई बंसत सिंह ने बताया कि ग्राम पलसापाली निवासी छोटे भाई वाल्मीकि सिंह (25) पिता हेमकुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद 21 अप्रेल को उसे बसना शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीलिया मरीज की स्थिति खराब होने के बाद उसे गुरुवार दोपहर तीन बजे बसना शासकीय अस्पताल से 108 एंबुलेंस से रायपुर रेफर किया गया। बसंत ने बताया कि वाहन में ऑक्सीजन की सेवा नहीं थी। इसके चलते की शाम करीब पांच बजे मेकाहारा पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य जांच के बाद आंबेडकर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में 108 वाहन चालक ने मृतक वाल्मीकि सिंह को आंबेडकर अस्पताल लाने की बात तो कही, लेकिन आगे की जानकारी देने से इन्कार कर दिया।
इधर बसना के बीएमओ डॉ. जेपी प्रधान ने कहा कि वाल्मीकि सिंह 21 अप्रेल की शाम अस्पताल में भर्ती हुआ। उसे सिकलसेल और पीलिया की शिकायत थी। लिवर में भी इंफेक्शन आ गया था। अस्पताल में इलाज की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उसे रायपुर ले जाने के लिए कह दिया गया था। वह 23 अप्रेल को रायपुर कैसे पहुंचे मालूम नहीं। आंबेडकर अस्पताल की पीआरओ शुभ्रा सिंह ठाकुर ने कहा कि मरीज को आंबेडकर अस्पताल में लाया गया था। उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन शव को लेकर चले गए। किसी तरह की शिकायत उन्होंने नहीं की है।
स्वास्थ्य सेवाएं के उपसंचालक डॉ. जेपी मेश्राम का कहना हैं कि 108 लोगों की सुविधाओं के लिए है। प्रत्येक वाहन में ऑक्सीजन की सुविधा है। अगर पीड़ित के गंभीर स्थिति में होने के बाद भी उसे बिना ऑक्सीजन के लाया गया है। तो इसकी जानकारी लेता हूं। दोषी पाए जाने पर 108 संचालनकर्ता जय अम्बे एजेंसी और उनके वाहन कर्मियों पर कार्रवाई होगी।