January 8, 2025

ब्लड ही नहीं खाद्य सामग्री, भोजन एवं मास्क की भी व्यवस्था कर रहा है “छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन”

blood.....

रायपुर| छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के द्वारा इस समय फैली महामारी कोरोना के समय में रक्तदान के साथ-साथ लोगों को आवश्यक खाद्य  सामग्री एवं पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रही है। रायपुर शहर के बाहर से आए मरीज इन्हें ब्लड की आवश्यकता पड़ रही है और उनके पास ब्लड बैंक जाने के लिए साधन नहीं हो पा रहे हैं उन्हें भी फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा हॉस्पिटल से  ब्लड बैंक तथा ब्लड बैंक से हॉस्पिटल में ब्लड लाने ले जाने में सहयोग किया जा रहा है अब तक टीम के द्वारा रायपुर दुर्ग भिलाई के अलग-अलग क्षेत्रों में पका हुआ भोजन ,राशन कीट में चावल, दाल ,हल्दी, नमक , मसाला, सोयाबीन, आटा के साथ वितरण किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा बनाए गए अस्थाई रूप से  निर्मित आश्रय गृह शेल्टर होम में 576 टूथ ब्रश, 504 टूथपेस्ट , 50 ब्लेटकट जैसे आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।

लाकडॉउन के समय में अभी तक  रायपुर में 48 रक्तदाताओं एवं भिलाई में 64 रक्तदाताओं ने ब्लड बैंक जाकर रक्तदान कर लोगों की जान बचाई।  यह सेवा निरंतर जारी है।  टीम ने रायपुर, भिलाई में अभी तक 5000 से अधिक लोगो को राशन वितरित किया जा चुका है। भिलाई मे कुल 1400 किलो चावल,210 किलो दाल, 25 किलो सोयाबीन बडी, मसाला, हल्दी, नमक, अचार पैकेट, आटा वहीं रायपुर में  2100 किलो चावल,450 किलो दाल, 500किलो आटा आदि  वितरण किया गया। सभी सामानो की पैकिंग सेवादारो ने अपने अपने घर मे की।  छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्यों में विवेक कुमार साहू ,प्रशांत साहू, नीरज, कुणाल ,विनय ,दवेंद्र सूद, श्रद्धा साहू, नरेंद्र गिरी, कीर्ति साहू , रितेश ,जॉयदीप, इंदर प्रेम, होमेश्वर, आदिब खान, श्रीकांत, सूरज जैन, सौरभ, प्रेम साहू, सचिन दुबे, श्याम माखीजा, संजय, विकास जायसवाल, योगेश अग्रवाल, सूरज साहू, सहित आदि सदस्यों ने अपना अपना योगदान दिया। साथ ही जिला प्रशासन रायपुर द्वारा गठित रैपिड रिस्पांस टीम में  छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्य अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं यह टीम रैपिड रिस्पांस टीम जिला कलेक्टर एस. भारतीदाशन, जिला सीईओ गौरव सिंह एवं जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है। जो दिन एवं रात में आपतकालीन सेवा दे रही है शहर में घूम घूम कर लोगो को कोरोना के बारे में अवेर्नेस एवं मास्क वितरण, भोजन वितरण, बाहर से आये और रायपुर में फसे लोगो को आश्रय गृह में शिफ्ट किया जा रहा है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!