March 18, 2025

मध्यप्रदेश में कल शाम 5 बजे होगा फ्लोर टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

mp_government_crisis

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठा-पटक पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया है. फ्लोर टेस्ट शाम बजे तक कराए जाने का कोर्ट ने निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि हम विधायकों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराना चाहते हैं.

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि फ्लोर टेस्ट में शामिल विधायक हाथ उठाकर वोटिंग करेंगे. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. वहीं कोर्ट ने बैंगलोर में मौजूद विधायकों की सुरक्षा के लिए कर्नाटक डीजीपी और मध्यप्रदेश के डीजीपी को आदेश दिया है कि वे विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराएंगे।
error: Content is protected !!