महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बुंदेली के जंगलों से भोजन की तलाश में एक बायसन बुधवार सुबह बागबाहरा वन परिक्षेत्र के गांव टेरहीनाला के आसपास विचरण करते हुए देखा गया। बागबाहरा वन परिक्षेत्र अधिकारी जयकांत गंडेचा ने बताया कि बायसन 12 बजे के बाद से बंसुलाडबरी के पास बांध में रहा। टीम बायसन पर लगातार नजर रखी हुई है। बायसन से अब तक किसी भी ग्रामीण को कोई क्षति नहीं पहुंचाई है।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...