December 26, 2024

मैनपाट के रिहायशी इलाकों में पहुंचा हाथियों का दल, खदेड़ने में जुटा वन विभाग

hathi11

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिलान्तर्गत मैनपाट क्षेत्र के कंडराजा गांव में हाथियों के दल ने दस्तक दी है।  दर्जनभर से अधिक हाथियों का दल पहुंचने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।  वन अमले के साथ ग्रामीण भी हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं।  हाथियों के डर से लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। 

इससे पहले भी हाथियों का दल रिहायशी इलाकों में पहुंच चुका है। सरगुजा के कई गांवों में इससे पहले भी हाथियों ने फसलों को तबाह किया था और घरों को तोड़ दिया था।  अब एक बार फिर हाथियों का दल गांवों में पहुंच गया है. जिससे लोगों को जान-माल के नुकसान का डर सताने लगा है। 

error: Content is protected !!