November 22, 2024

यस बैंक के लिए SBI बना रहा योजना, निवेशकों के लिए बताया अच्छा मौका

नई  दिल्ली। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यस बैंक को लेकर अपनी पॉलिसी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यस बैंक में निवेश पर आखिरी फैसला एसबीआई बोर्ड लेगा, लेकिन एसबीआई ने 2450 करोड़ रुपए के निवेश योजना बनाई है। इसके अलावा यस बैंक को अभी 20 हजार करोड़ की ओर दरकार है। एसबीआई का कहना है कि यह निवेशकों के लिए अच्छा मौका है।
वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक की परेशानी बढ़ती जा रही है। तेजी से बदल रहे घटनाक्रमों के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर उनके मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की। उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी कर दिया गया है, ताकि वह देश छोड़कर नहीं जा सकें। इस बीच, सरकार ने खाताधारकों की चिंता दूर करने की कोशिश की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कह चुकी हैं कि सभी खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है।
 यस बैंक के संस्थापक Rana Kapoor की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ बैंक की हालत खराब है, वहीं ईडी का छापा पड़ रहा है और अब एक टीवी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि Rana Kapoor के संबंध अंडरवर्ल्ड के इकबाल मिर्ची से हो सकता है। इकबाल मिर्ची दाऊद इब्राहिम का गुर्गा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, Rana Kapoor ने डीएचएफएल को लोन दिया, जिसने आरके डेवलपर्स को उधार दिया। आरके डेवलपर्स में इकबाल मिर्ची का पैसा लगा है। कहा जा रहा है कि पुरान लोन नहीं चुकाने के बाद भी यस बैंक इन्हें पैसा देता रहा।
राणा कपूर के पश्चिम मुंबई स्थित आवास पर शुक्रवार शाम तलाशी शुरू की गई। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई है। इसका मकसद अतिरिक्त सुबूत जुटाना है। केंद्रीय एजेंसी एक कॉरपोरेट समूह को कर्ज दिए जाने के मामले में राणा कपूर की भूमिका की जांच कर रही है। यह कर्ज दिए जाने के बाद कथित रूप से राणा कपूर की पत्नी के खातों में रिश्वत की रकम पहुंची थी। इसके अलावा ईडी कुछ अन्य अनियमितताओं की जांच भी कर रही है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राणा कपूर के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर की प्रति उनके पासपोर्ट के विवरण के साथ सभी हवाई अड्डों पर भेज दी गई है।
error: Content is protected !!