December 23, 2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…Ticket Booking दोबारा शुरू होने पर रेलवे ने दी यह सफाई

indian_rail_bookings

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। इस बीच, गुरुवार सुबह खबर आई कि रेलवे ने 15 अप्रैल से टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से आगे नहीं बढ़ाने के सरकार के ऐलान के बाद रेलवे ने यह बुकिंग शुरू कर दी है। बहरहाल, अब रेलवे ने इस पर सफाई दी है। रेलवे के मुताबिक, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लॉकडाउन के बाद की अवधि के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। साफ किया जाता है कि 14 अप्रैल के बाद की यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग कभी बंद नहीं की गई थी। नियमानुसार, यात्रा से 120 दिन पहले टिकट बुकिंग का नियम लागू है।

मीडिया रिपोर्ट्स में IRCTC के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि उनके पास फोन आ रहे हैं जिसमें लोग पूछ रहे हैं कि 15 अप्रैल के बाद किस तारीख का टिकट उपलब्ध है क्योंकि उन्हें चुनिंदा ट्रेनों में अगले कुछ दिनों का आरक्षण नहीं मिल रहा है। हालांकि अधिकारियों का यह भी कहना है कि हो सकता है कि 15 अप्रैल से रेल सेवा पूरी तरह बहाल न हो पाए।

रेलवे ने 23 मार्च को ऐलान किया था कि 31 मार्च तक यात्री ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। इसके बाद 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद इसे 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। विमानन मंत्रालय ने भी घरेलू उड़ानों के लिए यही ऐलान किया था।

रेलवे और एयरलाइंस दोनों ही 15 अप्रैल और उसके बाद की तारीखों की बुकिंग स्वीकार कर रही थीं, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने की आशंका के चलते लोग बुकिंग कराने से झिझक रहे थे। मंगलवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने ऐसी खबरों का खंडन किया और फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं होने का बयान दिया। हालांकि यह आशंका अभी भी बनी हुई है कि यदि 14 अप्रैल तक कोरोना वायरस पर कंट्रोल नहीं हुआ तो लॉकडाउन आगे भी बढ़ाना पड़ सकता है।

error: Content is protected !!