लॉकडाउन में मुंबई का दूल्हा और बरेली की दुल्हन ने लिए ऑनलाइन सात फेरे, रायपुर से पंडित ने पढ़े मंत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान एक युवक ने मुंबई मे रहते हुए ऑनलाइन विवाह किया। इस दौरान युवक दूल्हे के लिबास में मुंबई से जुड़ा था जबकि दुल्हन उत्तर प्रदेश के बरेली में थी। विवाह कराने वाले पंडित राजधानी में मौजूद थे। शंकर नगर के संदीप डांग के बेटे सुषेन की शादी बरेली के कृष्ण कुमार नारंग की बेटी कीर्ति नारंग के साथ दो साल पहले तय हुआ था। दोनों ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शादी कर ली है। इस दौरान पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने ऑनलाइन मंत्र पढ़े, पंडित ने शादी की सभी रस्में कराई।
इस अनोखे ऑनलाइन शादी में रिश्तेदार और दोस्त भी ऑनलाइन शामिल हुए। इस दौरान अमेरिका, कनाडा, पुणे, रायपुर और बरेली से वर और वधू पक्ष के सैकड़ों रिश्तेदार शामिल हुए। वर और वधू को ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से आशीर्वाद देने वह इकठ्ठा हुए थे। शादी बेहद धूमधाम से हुई।गीत-संगीत की महफिल सजी और ठुमके भी लगे। खुद दूल्हे राजा खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।
इस दौरान सभी रस्में निभाई गई, देव पूजन के साथ हुई शुरू हुई रस्मों में वर पूजन हुआ इसके बाद कन्या पूजन हुआ, कन्यादान भी हुआ, सप्तपदी हुई , भगवान के फेरे भी लिए गए। इसके साथ ही पंडित ने पूरी शादी संपन्न कराई ।
शंकर नगर में रहने वाले संदीप डांग के बेटे सुषेन का विवाह बरेली के कृष्ण कुमार नारंग की बेटी कीर्ति नारंग के साथ दो साल पहले तय हुई थी। 19 अप्रैल को डेस्टिनेशन वेडिंग होनी थी। इसके लिए उत्तराखंड के एक रिजॉर्ट को बुक भी किया गया था। रिश्तेदारों को निमंत्रण भी जा चुका था। सुषेन कनाडा में जॉब करते हैं। शादी के लिए भारत आए थे। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पुरे भारत में लॉकडाउन हो गया। इस शादी ने ये साबित कर दिया कि तकनीक से भरी इस दुनिया में कुछ असंभव नही है। इस अनूठे विवाह को लेकर अन्य समाज में भी इस तरह की शादी करने पर विचार किया जाने लगा हैं।