January 11, 2025

सीएम बघेल ने की गृहमंत्री शाह से बात … देशभर में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्र और मजदूरों की वापसी की पहल शुरू

amit-bhupesh

रायपुर।  लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और विद्यार्थियों की शीघ्र वापसी की उम्मीद जगी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की है. अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और विद्यार्थियों की शीघ्र ही राज्य में वापसी करने के लिए सीएम बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा कर उनकी समस्याओं को बताया है. फोन पर हुई चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार से इस आशय का विधिवत प्रस्ताव मिलने पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा.

बता दें कि देश के अलग अलग राज्यों में जम्मू, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत 8 राज्यों में 84257 श्रमिक फंसे हैं.  इसके अलावा अलग अलग राज्यों में पढ़ने जाने वाले विद्यार्थी भी लॉकडाउन के कारण फंसे हैं. अब सीएम की केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात होने के बाद इन लोगों की वापसी की आस जगी है. सीएम भूपेश बघेल ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है. 


सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर मुख्य सचिव आरपी मंडल द्वारा केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को इस संबंध में प्रस्ताव भी भेज दिया गया है और मुख्यमंत्री ने कहा कि  हमें आशा है अन्य राज्यों में लॉक डाउन के कारण उपजी परिस्थितियों के कारण कठिनाई में रह रहे सभी छत्तीसगढ़ वसियों की शीघ्र सकुशल वापसी होगी. 

error: Content is protected !!