सुकमा में मुठभेड़, 7 जवान घायल, 4 नक्सली नेता ढेर
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चिंतागुफा थाना इलाके के मिनपा व कसालपाड के जंगलों में शनिवार दोपहर फोर्स के साथ नक्सलियों की तगड़ी मुठभेड़ की सूचना है। इसमें लगभग 12 जवान घायल है । वही 4 नक्सलियों के ढेर होने के भी खबरें मिल रही हैं। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकाफ्टर से रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा हैं।
बताया जा रहा है कि मिनपा इलाके में नक्सलियों की नम्बर वन बटालियन की मौजूदगी की सूचना पर चिंतागुफा व आसपास के कैम्पों से एसटीएफ व डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीमों को जंगल भेजा गया था। इस बटालियन का कमांडर कुख्यात नक्सल लीडर हिड़मा है। फोर्स की वापसी के दौरान नक्सलियों ने एम्बुश में जवानों को फंसा लिया। मौके पर दोपहर ढाई बजे से शाम 5 बजे तक जमकर फायरिंग हुई है। सूचना मिल रही है कि इस हमले में फोर्स के कम से कम 11 जवान घायल है। मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया है जबकि कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने की संभावना भी जताई जा रही है।
सूत्र बता रहे हैं कि तगड़े एम्बुश में फंसने के बावजूद जवानों ने हौसला नहीं खोया बल्कि जमकर मुकाबला किया। अचानक हुई गोलीबारी में फोर्स का ट्रेकिंग डिवाइस कहीं गुम गया और दल बिखर गया। शाम 7 बजे तक भी पूरी टीम वापस नहीं लौट पाई थी। दो चार के ग्रुप में धीरे धीरे जवान चिंतागुफा थाने पहुंच रहे हैं।
सुकमा एसपी व बस्तर आईजी घटना की निगरानी में लगे हैं। पुलिस फिलहाल कुछ भी नहीं बता रही है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है लेकिन शहीदों या घायलों की संख्या बताने में असमर्थता जताई है। उन्होंने कहा जब तक पूरी टीम लौट नहीं आती कैसे बता सकते हैं कि क्या हुआ है।
मौके पर बड़ी संख्या में नक्सली भी मारे गए हैं। टीम लौटे तो गणना होगी। तभी साफ होगा कि कितने घायल हैं। जिस जगह यह मुठभेड़ हुई है वह पहुंचविहीन इलाका माना जाता है। पैदल चलकर टीम को पहुंचने में वक्त लगेगा।