December 27, 2024

सूरजपुर में जुआ की फड़ पर पुलिस की दबिश, दो शिक्षक समेत 12 लोग गिरफ्तार

Playing_card

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रात के अंधेरे में जुआ का खेल जमकर खेला जाता है। जहां जुआ की लत राजनीतिक रसूखदारों को अंधेरे में ग्रामिण इलाके तक पहुंचा देती है।  कारण है ग्रामिण क्षेत्रों में पुलिस का ना पहुंचना, लेकिन इस बार जुआ खेलते एक दर्जन लोगों पर पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है. इनके पास से 54 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं. आरोपियों को 52 परियों वाली ताश पत्तियों के साथ रंगललियां मनाने पकड़ा गया है.

दरअसल सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र का चुनगढ़ी गांव, जहां कई क्षेत्रों से रोज रात को जुआ का खेल बदस्तुर जारी था।  जिसकी जानकारी क्षेत्रवासियों को थी, लेकिन पुलिस को भनक नहीं थी।  जहां ताश की पत्तियों के साथ रोज रात को जुआ खेलने वालों में कई नामचीन भी पहुंचते हैं, लेकिन राजनीतिक रसूख रखने वाले लोगो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था।

बीते रविवार की रात भी जिले के अलग अलग क्षेत्रों से लोग जुआ खेल रहे थे, लेकिन इस बार भटगांव पुलिस ने चुनगढ़ी गांव में पहुंच चारों ओर से घेराबंदी कर 12 जुआरियों को धर दबोचा, जिसमें दो शासकिय शिक्षक रामलखन सिंह और संतोष कुमार जिले के बुंदिया और करंजी शासकिय स्कूल में पदस्थ है तो वहीं एसईसीएल भटगांव के शिवानी खदान में कार्यरत पिताम्बर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जहां जुआरियों पर कार्रवाई को लेकर पूरे क्षेत्र में ही चर्चा का विषय बना हुआ है।  शिक्षकों पर जुए की कार्रवाई को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय से फोन पर जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षक जैसे पद पर रहकर ऐसे कृत्य गंभीर है।

error: Content is protected !!