April 7, 2025

अभिषेक को देशी विदेशी सिक्के जमा करने का शौक युवाओं के लिए है प्रेरणा

abhishek...
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सिमगा। नगर के महामाया पारा वार्ड 15 निवासी अभिषेक जैन को विभिन्न सीरीज के रुपया, सिक्के जमा करने का शौक है। अभिषेक जैन ने बताया कि मै  विगत 10 वर्षों से सिक्के, रुपया देशी,विदेशी जमा कर रहा हूँ। मैंने नेपाल, भूटान, जापान, श्रीलंका, चीन, वर्मा, बंगला देश, अमेरिका, मलेशिया, जिम्बाबे, दुबई के रुपया जमा किये है। मेरे पास पुराने नोट जो अब चलन में नहीं है जैसे एक रुपया  पांच प्रकार, दो रुपए  पांच प्रकार, पांच रुपया पांच प्रकार और पचास, सौ   रुपया का नोट है।

अभिषेक ने बताया कि मोहन जोदड़ो हड़प्पा सभ्यता के सिक्के भी मेरे पास है। एक ही सीरीज के नोट जैसे एक अंक वाले, पांच अंक वाले, 270 प्रकार के सिक्का है। विभिन्न प्रकार के देशी, विदेशी सिक्का कैसे जमा किये के प्रश्न पर अभिषेक ने बताया कि जो परिचित विदेश से लौट कर आते है उनसे मैं मांग लेता हूँ कभी कभी खरीदना भी पड़ता है। पुराने व देशी विदेशी नोट व सिक्का जमा करने के शौक कब से है पूछने पर उन्होंने बताया कि मुझे एतिहासिक , पुरातत्विक विषय मे रुचि है। अभिषेक जैन की शिक्षा एमएससी, बीएड, तीन विषयो राजनीति, समाजशास्त्र, हिंदी में एमए किया है। आज के युवाओं के लिये अभिषेक प्रेरणा बन गये है। अपनी संस्कृति, धरोहर को सहेज कर रखना आने वाली पीढ़ी के लिये आदर्श रहें गया|

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version