October 25, 2024

अर्णब गोस्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत, राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर चलाने का है आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस ने आर भारत न्यूज चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ सिविल लाइन सीएसपी को लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।  कांग्रेस ने अर्नब गोस्वामी के ऊपर आरोप लगाया है कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को तोड़ मरोड़कर अपने चैनल में प्रस्तुत किया। 

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सिविल लाइन सीएसपी कार्यालय पहुंचा. जहां उन्होने अर्नब के खिलाफ अपनी शिकायत सीएसपी नासिर सिद्धीकी को सौंपी. शिकायत सौंपने के बाद कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने 16 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उसमें उन्होंने लॉक डाउन के लिए कुछ सुझाव केंद्र सरकार को दिए थे।  उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस यूट्यूब और सारी जगह पर स्पष्ट रूप से उल्लेखित है परंतु उसके बाद भी राहुल गांधी के स्टेटमेंट को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का गलत प्रयास रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी जी के द्वारा किया गया है।  इस तरह के जो भ्रम फैलाने की कोशिश की गयी है, पूरे देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार लॉक डाउन सख्ती से पालन कर रही है, लेकिन उसका उलंघन करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में अपने टीवी चैनल का मिस यूज किया है। सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा है. इसका परीक्षण करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version