April 11, 2025

कवर्धा : भागुटोला के क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगी आग, बाल-बाल बचे मजदूर

cg-kwd-kwarentain
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कवर्ध। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए भगुटोला गांव के सरस्वती शिशु मंदिर में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है।  जहां प्रवासी मजदूरों के लिए कई व्यवस्थाएं की गई है।  इसी बीच सुबह के वक्त यहां खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई। 


आग लगने से लोग डर गए और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. इससे क्वॉरेंटाइन सेंटर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी बीच किसी ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाते हुए सिलेंडर को बाहर निकाला. सिलेंडर के बाहर निकलते ही लोग शांत हुए और राहत की सांस ली.
पुलिस के समय पर पहुंचने और आग पर काबू पाने की वजह से बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. घटना के वक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर में 20 से अधिक मजदूर थे जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं जहां घटना घटी वहां भी बहुत से लोग काम कर रहे थे. लिहाजा आग पर काबू पाने से बड़ी दुर्घटना टल गई.
बताया जा रहा है कि सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लग गई थी, जिसे लेकर अब क्वॉरेंटाइन सेंटर में अच्छे तरीके से ख्याल रखने की बात की जा रही है. साथ ही सुरक्षा संबंधी उपयों पर भी गौर किया जा रहा है, ताकि आगे इस तरह की कोई भी घटना न घटे और मजदूरों की सुरक्षा बनी रहे. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version