December 29, 2024

कार और एसयूवी की टक्कर में 13 की मौत, 5 की हालत गंभीर

acci_1583471235

बेंगलुरु।  कर्नाटक के तुमकुरू जिले में एक कार और एसयूवी की टक्कर में 5 महिलाओं और 2 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। हादसा कुनिगल के पास गुरुवार रात हुआ। पुलिस को आज सुबह इसकी जानकारी मिली। पुलिस के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, जबकि 5 की हालत गंभीर है।

तुमकुरू एसपी वामसी कृष्णा ने बताया कि हादसे के दौरान पहले एक कार डिवाइडर से टकराई। इसके बाद एसयूवी कार से भिड़ गई। सुबह पुलिस ने शवों को गाड़ियों से निकाला। मरने वालों में 10 तमिलनाडु और 3 बेंगलुरु के रहने वाले थे। सभी कर्नाटक स्थित धर्मस्थला की यात्रा पर गए थे।

error: Content is protected !!