April 16, 2025

किरंदुल मेन मार्केट में लगी आग, 6 दुकानें जलकर खाक, बुजुर्ग झुलसा

dantewada_fire
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दंतेवाड़ा। गुरुवार की अल सुबह किरंदुल मेन मार्केट में आग लगने से 6 दुकानें जलकर हुई खाक हो गई। इस आगजनी में एक बुजुर्ग झुलसा गया। गंभीर अवस्था में उसका उपचार चल रहा है। किरंदुल थाना इलाके के मेन मार्केट में सुबह करीब चार बजे आग लगने से जूते, कपड़े ,फल ,सब्जी की दुकानें जल गई। इस दौरान 70 साल के एक बुजुर्ग निर्मल साहा भी गम्भीर रूप से झुलस गया है। लोगों ने उसे परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। 

एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने पटवारी तहसीलदार को घटनास्थल भेजकर विस्तृत जानकारी मांगा है। साथ ही मुआवजा प्रकरण बनाकर प्रभावितों को राहत देने कहा है। एसडीएम ने बताया कि 6 दुकानें जली है। पटवारी तहसीलदार आंकलन करेंगे। तत्काल सहायता राशि उन्हें दी जाएगी और झुलसे बुजुर्ग का इलाज भी करवाया जाएगा।आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। सुबह सुबह आगजनी की घटना हुई। जब आसपास के लोग सो रहे थे। आग तेजी से फैली और छह दुकानों को खाक कर दिया। दुकानदारों को हुए नुकसान का आंकलन 5 लाख से अधिक का किया जा रहा है। बहरहाल, पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटी है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version