November 26, 2024

केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत राशि का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो : मुख्य सचिव

रायपुर।  केंद्रीय प्रवर्तित एवं क्षेत्रीय योजनाओं के अंतर्गत भारत सरकार से आबंटित राशि के समुचित उपयोग किए जाने के निर्देश राज्य शासन ने जारी किए हैं. मुख्य सचिव आर पी मंडल ने सभी विभागों के आला अधिकारियों की आज मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक ली. इस दौरान उन्होंने यह निर्देश जारी किए. बैठक में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भी केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के वित्तीय संसाधनों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत राशि का यदि आबंटन शेष है तो तत्काल समुचित कार्रवाई कर आबंटन प्राप्त कर लिया जाए. बैठक में मुख्य सचिव ने कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, गृह, आवास पर्यावरण, खनिज, स्कूल एवं उच्च शिक्षा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास, नगरीय विकास, श्रम, राजस्व, वन, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सहित अन्य विभागों के अंतर्गत आने वाली केन्द्र प्रवर्तित तथा केन्द्र क्षेत्रीय योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह एवं ग्रामीण विकास, सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा, खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, महिला एवं बाल विकास, खेल एवं युवा कल्याण के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के सचिव डी.डी.सिंह, राजस्व सचिव रीता शांडिल्य, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव आशीश भट्ट सहित अन्य विभागों के सचिव उपस्थित थे.
error: Content is protected !!
Exit mobile version