कोरबा : मरकज से लौटे 20 लोग ट्रैस, सभी को किया जा रहा आइसोलेट
कोरबा। दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए 20 लोगों को कोरबा पुलिस ने ट्रैस किया है। इनमें से 15 लोग राताखार की मुस्लमीन मस्जिद में रूके हुए थे। जबकि पांच लोगों को कोरबा शहर में अलग-अलग स्थानों से चिन्हांकित किया गया है।
मस्जिद में रूके हुए सभी 15 लोग दिल्ली या उसके आसपास के क्षेत्रों के हैं. जबकि अन्य 5 लोग मरकज में शामिल होने कोरबा से निजामुद्दीन गए थे। कोरोना वायरस के संक्रमण और फैलाव की आशंका को लेकर इन सभी को आइसोलेट किया गया है। जिला प्रशासन ने दिल्ली या उसके आसपास के सभी 15 लोगों को गेवरा के सीआईटी हॉस्टल शक्तिनगर में आइसोलेशन में रखा है। वहीं कोरबा के रहने वाले पांचों लोगों को रसियन हॉस्टल में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।
मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात के सभी 20 लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही सावधानी बरतते हुए उन्हें सैनिटाइजर और मास्क भी जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने, लॉकडाउन के दौरान निर्धारित जगहों से बाहर नहीं निकलने और शासन की ओर से समय-समय पर जारी किये गए दिशा निर्देशों की पूरी जानकारी भी उन्हें दी गई है।
क्वारंटाइन में रखे गए सभी लोगों को यह भी हिदायत दी गई है कि वे आइसोलेशन की अवधि में दूसरे लोगों से पूरी तरह से अलग रहें, रहने की निर्धारित जगहों से बाहर न निकलें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जायें। इसके साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी होने पर तुरंत इसकी सूचना शासन-प्रशासन के प्रतिनिधियों को दे।
कोरबा में आइसोलेट हुए मरकज में शामिल लोगों में मुस्तफा बाग दिल्ली के 6, नेहरू बिहार दिल्ली के 2, गाजियाबाद के 3, सुंदरनगरी दिल्ली, नागलोई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और बेगुसराय बिहार के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। आइसोलेट हुए इन लोगों में से एक ने बताया कि वे 12 मार्च को रात 10 बजे से 13 मार्च को दोपहर 2 बजे तक निजामुद्दीन में हुई तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे।