December 27, 2024

छत्तीसगढ़ में चांद दिखने की तस्दीक नहीं, शनिवार से शुरू होगा रमजान

ramadan1

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को चांद नहीं दिखने और इसकी तस्दीक (पुष्टि) नहीं होने पर शनिवार से रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा।

शहजादा ए शहर काजी छत्तीसगढ़ मौलाना सैय्यद अशरफ अशरफी उल जिलानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कहीं भी चांद नहीं दिखा और न ही शरीयत के हिसाब इसकी तस्दीक हुई है। उनके अनुसार शुक्रवार को चांद दिखने की पूरी संभावना है, लिहाजा शनिवार से रमजान का पाक महीना शुरू होगा।

छत्‍तीसगढ़ में भी इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मस्जिदों में रोजा इफ्तार की मनाही की गई है। साथ ही घरों तथा अन्य स्थलों में होने वाली इफ्तार पार्टी पर भी बंदिश लगाई गई है।

समाज के लोगों से आग्रह किया गया है कि घर में परिवार के रोजेदार सदस्यों के साथ बैठकर रोजा खोलें। रात में विशेष नमाज तरावीह घर में ही अदा करें। साथ ही सभी वक्त की नमाज घर में ही पढ़ते रहें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version