जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई।  बताया जा रहा है महिला जंगल में महुआ चुनने गई थी।  इसी दौरान जंगल में ही हाथी ने महिला पर हमला कर दिया और कुचल कर मार डाला ।  वहीं वन विभाग ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  साथ ही मृतिका के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दे दी गई है।
दअरसल, घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के चारभाठी की है।  घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि गांव का रहने वाला लझरु राम अपनी पत्नी बुधनी बाई के साथ जंगल में महुआ बीनने गया था।  तभी जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया।  इस हमले में लझरु तो अपनी जान बचा कर भाग निकला, लेकिन उसकी पत्नी मबुधनी बाई को हाथी ने पैरों से कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना पर वन अमल पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  साथ ही मृतिका के परिजनों को तात्कालिक सहायता के तौर पर 25 हजार रुपये दे दिया गया है।  बाकी की राशि प्रकरण तैयार करने के बाद दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...