December 26, 2024

बेमेतरा विधायक छाबड़ा मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे 20 लाख रुपये की मदद

ashu

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से लड़ाई के खिलाफ कई लोग आगे आ रहे हैं। बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने विधायक निधि से ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष‘ में 20 लाख रुपये देने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। 

विधायक छाबड़ा ने इसके लिए बेमेतरा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत कराया है।  उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय करने और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की अनुशंसा की है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर ही छत्तीसगढ़ में विधायक निधि से भी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के उपायों और जरूरतमंदों की सहायता का प्रावधान किया गया है। 
error: Content is protected !!