March 29, 2025

महासमुंद में सड़क हादसा, 15 घायल, 6 की हालत नाजुक

IMG_20200204_143131
FacebookTwitterWhatsappInstagram

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के कोमाखान क्षेत्र में बिन्द्रावन बांधा के पास चौथिया (ग्रामीणों) से भरी छोटा हाथी वाहन शनिवार दोपहर दुघर्टनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन सवार 15 लोग घायल है, तो वहीं 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है।  बताया जा रहा है शादी के बाद यह चौथिया कोमाखान के लोंदामुड़ा गांव से ओडिशा के भाजीपाला गांव के लिए निकली थी. गांव से निकलने के कुछ ही दूरी पर बिन्द्रावन बांधा के पास दुर्घटना के शिकार हो गई।  यह सड़क हादसा वाहन के टायर फटने से हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक टायर फटने के बाद वाहन पलट गई. इस वजह से गाड़ी में बैठे अधिकांश लोग घायल हो गए।  घायलों में बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है. आपको बता दें कि छोटा हाथी वाहन में 25 से 30 लोग सवार थे. वाहन के पलटने के बाद ग्रामीण एक-दूसरे पर लद गए, कई लोग छोटा हाथी के ट्रॉली में ही दब गए. घटना के बाद चारों ओर से चीख-फुकार मच गई।

घटना के तत्काल बाद भारी संख्या में वहां ग्रामीण पहुंच गए और ट्रॉली में फंसे लोगों को निकाला गया. घटना की तत्काल सूचना पर 112 एंबुलेंस पहुंची और प्राथमिक उपचार के लिए सभी को कोमाखान पहुंचाया गया. अस्पताल पर मौजूद स्टॉफ ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिक इलाज करते हुए गंभीर मरीजों को सामुदायिक केंद्र बागबाहरा रेफर कर दिया है।

कोमाखान थाना प्रभारी शरद कुमार ताम्रकार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।  सभी घायलों को उपचार के लिए कोमाखान के बाद बागबाहरा भेजा गया है. घटना के बाद वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version