December 24, 2024

रायपुर : पानी की जर्जर टंकी तोड़ते वक्त हादसा, मजदूर की मौत

majdoor

रायपुर।   छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाठागांव जोन 6 ऑफिस के पीछे जर्जर टंकी को तोड़ने के दौरान हुए हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई है।  मृतक मजदूर का नाम संतोष साहू बताया जा रहा है. महापौर ने मृतक के परिवार को 1 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। 

बता दें कि भाठागांव में जर्जर पानी टंकी को तोड़ते वक्त हादसा हो गया था. 3 मजदूर टंकी को तोड़ने के काम में लगे हुए थे, लेकिन टंकी का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभरा कर ढह गया. 2 मजदूरों ने तो जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली. लेकिन एक मजदूर टंकी में फंस गया था, जिसे बचाया नहीं जा सका है.

टंकी तोड़ने का काम करीब 15 दिनों से चल रहा था. यह पानी की टंकी जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत आती है. टंकी में फंसे मजदूर के शव को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बाहर निकाला.  

error: Content is protected !!