लोरमी एसडीएम रुचि शर्मा हटाई गई, पूर्व सैनिक पर मारपीट का आरोप
मुंगेली । लोरमी एसडीएम रुचि शर्मा को कलेक्टर ने हटा दिया है। रुचि शर्मा की जगह नवीन कुमार भगत को लोरमी के एसडीएम पद की कमान सौंपी गई है।
माना जा रहा है कि एडीएम राजेश नशीने की जांच रिपोर्ट के बाद जिला दण्डाधिकारी और कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आरोपी एसडीएम रुचि शर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
बता दें कि शनिवार को लोरमी तहसील के डिंडोल गांव के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक गोविंद राम साहू ने होम आइसोलेशन के दौरान मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप लोरमी एसडीएम रुचि शर्मा पर लगाया था। शिकायत और मामले की खबर आने के बाद जिला दण्डाधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने एडीएम राजेश नशीने को जांच का आदेश दिया था। इस दरम्यान एसडीएम को हटा दिया गया हैं।