January 5, 2025

सीएम बघेल की पत्नी ने की गुजरात के श्रद्धालुओं की मदद, मुहैया कराया जरूरी सामान

mukteshvari

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी को जैसे ही गुजरात से आए श्रद्धालुओं के छत्तीसगढ़ में फंसे होने की खबर मिली, उनकी मदद के लिए वो फौरन आगे आईं।  उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए दवा, मास्क और रोजमर्रा के वस्तुओं का इंतजाम कराया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि कोरोना (COVID-19) के संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से चंपारण (अभनपुर) में गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से आए हुए तकरीबन 94 श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। बता दें कि, चंपारण तीर्थ देश और विदेश में प्रसिद्ध है. यहां पर पुष्टि मार्ग के गुरु वल्लभाचार्य जी का जन्म स्थल है, जहां देशभर के साथ-साथ विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं।

इन श्रद्धालुओं की तकलीफ की जानकारी जब प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल को लगी तो उन्होंने तत्काल वहां पर कपड़े से बने 200 मास्क, 100 से अधिक एंटीसेप्टिक साबुन और दूध के पैकेट की व्यवस्था कराई।

उन्होंने वहां ठहरे सभी श्रद्धालुओं से शांति बनाने की अपील करते हुए कहा है कि, उन्हें जरूरत का हर सामान मुहैया कराया जाएगा।  कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया इस सहयोग को देखकर गुजरात से आए हुए श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी धर्मपत्नी की जमकर तारीफ की है।

error: Content is protected !!