October 25, 2024

स्कूल फीस विनियमन के लिए मंत्री प्रेमसाय ने ली बैठक, लिए गए अहम फैसले

रायपुर।  प्राइवेट स्कूलों के फीस विनियमन के लिए मंत्रिपरिषद के उप समिति की बैठक हुई. बैठक में डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री मण्डलीय समिति के अन्य सदस्य ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे भी शामिल हुए. वहीं विभाग की ओर से तैयार किया गया अधिनियम का प्रारूप समिति के सामने प्रस्तुत किया गया। 

  • 1. विभाग की ओर से तैयार किया गया अधिनियम प्रारूप विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाए और आम जनता से इस प्रारूप पर 10 दिनों के भीतर ई-मेल से सुझाव मंगाए जाएं.
  • 2 .प्राप्त सुझावों की जांच करके विभाग की ओर से प्रस्तावित अधिनियम के प्रारूप में आवश्यक संशोधन किया जाए.
  • 3. जांच के बाद तैयार किए गए विधेयक के प्रारूप मंत्रीमंडलीय उपसमिति के सामने प्रस्तुत किया जाए. यह कार्य तीन सप्ताह में पूर्ण किया जाए. निजी स्कूलों की ओर से मनमानी फीस वसूली की शिकायतें लगातार शिक्षा विभाग के पास आ रही थीं. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने फीस नियामक आयोग का गठन कर विभाग की बैठक ली है. छत्तीसगढ़ के तमाम निजी स्कूलों को नियामक आयोग के आदेशों का पालन करना अनिवार्य है.
error: Content is protected !!