December 28, 2024

आईएएस अनिल टुटेजा को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत

hdf_5dee38c4ee817

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के नान घोटाला मामले में आईएएस अनिल टुटेजा को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है।  टुटेजा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय( ईडी ) ने नान घोटाला मामले में केस दर्ज किया था।  यह केस 2015 और 2019 में दर्ज किया गया था।  इसी के खिलाफ टुटेजा ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी।  मामले में अनिल टुटेजा की ओर से सुनील ओटवानी ने पैरवी की थी।

error: Content is protected !!