December 27, 2024

..और जब अचानक परीक्षा केंद्र पहुंची कलेक्टर, नकल को लेकर दिखाए कड़े तेवर

collector-01

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।  छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले की पहली कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले के तीन परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए कि परीक्षा में नकल प्रकरण रोकने के लिए सख्ती बरती जाये।

कलेक्टर ने गौरेला विकासखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीसार तथा शासकीय उच्चतर गुरुकुल विद्यालय पेंड्रारोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्राध्यक्षों से कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार से अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं होना चाहिए. अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्‍द्रों पर प्राथमिक उपचार हेतु मेडिसिन किट, पेयजल, शौचालयों की साफ- सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश केन्‍द्राध्‍यक्ष को दिए. उन्होंने स्कूल के अध्यापकों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को स्वच्छ पेयजल कक्षाओं में ही उपलब्ध कराए।

जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में मंगलवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित विशिष्ट हिंदी परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई, जिसमें कुल दर्ज 4905 परीक्षार्थियों में से 4676 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. नकल प्रकरण की संख्या निरंक रहा।
error: Content is protected !!