April 5, 2025

कोटा से 190 स्टूडेंट्स पहुंचे बेमेतरा, 14 दिन के लिए होंगे क्वॉरेंटाइन

bmt-kota

बेमेतरा।  छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर मंगलवार को राजस्थान के कोटा शहर में गए हुए छत्तीसगढ़ कुछ जिलों के 190 स्टूडेंट्स को वापस सुरक्षित ले आया गया है।  कोटा से आए हुए इन बच्चों को बेमेतरा के एक निजी स्कूल में जांच के बाद 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा।  
बता दें कि सात बसों में सवार होकर 190 स्टूडेंट्स बेमेतरा पहुंचे हैं. जिसमें 80 लड़के और 110 लड़कियां शामिल हैं।  शहर के निजी स्कूल में उनके सुरक्षित रूकने और खाने-पीने की व्यवस्था करा ली गई है। 


कलेक्टर शिव अनंत  तायल ने बताया कि कोटा से आए बच्चे रायपुर, महासमुंद और धमतरी जिले के हैं।  जिनकी व्यवस्था और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. वहीं विद्यार्थीयों के पहुंचने के बाद कलेक्टर शिव अनन्त तायल, एसपी दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर संजय दीवान, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव और सीएमएचओ एस शर्मा सहित अधिकारियों ने जाकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub