December 27, 2024

कोरोना के खौफ से लॉकडाउन तोड़कर शनिदेव की शरण में पहुंची महिलाएं, जुट गई भीड़

mopka

बलौदाबाजार। देश में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस महामारी लगातार पैर पसार रही है। इसके  संक्रमण से देश में कई मौतें हो चुकी हैं।   इस महामारी से देश की रक्षा के लिए भाटापारा के मोपका गांव की महिलाएं शनिदेव की पूजा-उपासना कर रही हैं।  भले ही ये आस्था लेकर मंदिर पहुंची हों लेकिन मंदिर में जुटी महिलाओं की ये भीड़ प्रशासन के द्वारा निर्धारित की गई सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है।

जब मेडिकल साइंस और हर तरह के इलाज पद्धति में काम करने वाले इस बिमारी का इलाज खोज रहे हैं, ऐसे वक्त में ये महिलाएं शनि भगवान के मंदिर पहुंची।  इन्हें ये विश्वास है कि शनि देव इस बीमारी से रक्षा करेंगे।  लेकिन चिंता की बात ये है कि न तो इन्हें यहां भीड़ जुटाने से रोकने वाला कोई था और न ही खुद इन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।

इस मामले में स्थानीय प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही है कि कैसे एक मंदिर में इतने लोगों को एक साथ आने की इजाजत मिल गई।  क्यों इस जगह लॉक डाउन का पालन नहीं किया गया।  इस तरह की आस्था या अंधविश्वास इस वक्त लोगों पर भारी पड़ सकता है। लाकडाउन अभी भी जारी हैं। इस बीमारी से बचने का एकमात्र तरिका सोशल डिस्टेंसिंग को ही बताया जा रहा हैं। ऐसे में इस तरह से लोगों का एक जगह पर एकत्रित होना सेहत को नुक्सान भी पहुंचा सकता हैं।
error: Content is protected !!