कोरोना से दुनियाभर में 1.45 लाख लोगों की मौत, ब्रिटेन में लॉकडाउन बढ़ाया गया
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक एक लाख 45 हजार 516 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 21 लाख 82 हजार 84 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 547,207 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 34,617 के पार चली गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 677,570 है.
स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 19,315 तक जा पहुंची है. वहीं संक्रमितों की संख्या 184,948 तक पहुंच गई है.इटली में कोरोना संक्रमितों को संख्या 168941 तक पहुंच चुकी है.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के उपाय कम से कम और तीन सप्ताह, अर्थात सात मई तक लागू रहेंगे. ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मौत की संख्या में और 861 की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 13729 हो गई.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद उनका कार्यभार देख रहे विदेशमंत्री डोमिनिक राब ने कैबिनेट आफिस ब्रीफिंग रूम्स की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की और उसके बाद लॉकडाउन बढ़ाने के कैबिनेट के निर्णय की घोषणा की.
राब ने कहा, ऐसे संकेत है कि हमारे उपाय कोरोना वायरस का प्रसार रोकने में सफल रहे हैं. एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के हमारे उपायों में किसी भी बदलाव से इस वायरस के प्रसार में वृद्धि का जोखिम होगा.
कानून के मुताबिक सरकार के लिए इस सप्ताह लॉकडाउन के प्रभाव की समीक्षा करना अनिवार्य था.लॉकडाउन 23 मार्च को जॉनसन द्वारा शुरूआत में 21-दिन की अवधि के लिए लागू किया गया था। इसे साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज़ (एसएजीई) के मूल्यांकन के आधार पर लागू किया गया था.मंत्री ने कहा कि नियमों में ढील देने से संक्रमण के मामलों में दूसरी बढ़ोतरी हो सकती है. इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ सकती है.