April 4, 2025

गोवा में पांचवा दक्षिण एशियाई शहरी सम्मेलन : महापौर ढेबर के साथ एमआईसी सदस्य भी ले रहे हिस्सा

asian-summit
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। भविष्य में दक्षिण एशिया के देशों में बसे शहरों को किस प्रकार सुविधाएं जुटाकर लोगों के जीवन के लिए बहुपयोगी एवं बेहतर स्वरूप में लाने का कार्य व्यवस्थित रूप से किया जा सके. इस पर दक्षिण एशिया के भूटान, श्रीलंका, नेपाल सहित अन्य देशों के विभिन्न शहरों के महापौर और एमआईसी सदस्य गोवा में मंथन कर रहे हैं.

पांचवें दक्षिण एशियाई शहरी सम्मेलन में जुटे तमाम महापौर और एमआईसी मेंबर आपस में कार्य के अनुभवों का आदान-प्रदान कर रहे हैं. दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया. इस आयोजन में राजधानी रायपुर का नेतृत्व नगर के प्रथम नागरिक एजाज ढेबर के साथ एमआईसी सदस्य सतनाम सिंह पनाग, नागभूषण राव, अजीत कुकरेजा, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि व पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार शामिल हो रहे हैं. बिरगांव का प्रतिनिधित्व महापौर अंबिका यदु कर रही हैं.
सम्मेलन में  शहरों को किस प्रकार प्रदूषण मुक्त बनाया जाए, इसके लिए बेहत्तर तरीके से व्यवहारिक उपाय किस प्रकार क्रियान्वित करने कार्य योजना बनाकर समयबद्ध कार्य किया जाये, किस प्रकार कार्य करके लोगो को सतत् निरंतर व्यवहारिक रूप से शुद्ध व स्वच्छ पेयजल शहरों में उपलब्ध कराया जाए, किस प्रकार शहरों को कचरा मुक्त सफाई युक्त बनाने प्रभावी तरीके से कार्य किया जाए पर चर्चा की जाएगी. दो दिवसीय आयोजन गोवा में आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल गर्वनमेंट की एडवाइजरी पर केन्द्रित बिन्दुओं पर हो रहा है.
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version