April 1, 2025

छत्तीसगढ़ : रायपुर में मिली एक और कोरोना पाॅजिटिव युवती, दो ठीक होकर एम्स से डिस्चार्ज

aiims-raipur
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक और कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आया है। एम्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है।  वायरस पाॅजिटिव पाई गई युवती हाल ही में लंदन से लौटी थी।  पिछले कुछ दिनों से उसे होम क्वारंटाइन पर रखा गया था. जांच लिए भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई. बता दें कि अब तक सामने आए पाॅजिटिव केसेज में यह पांचवां मामला है, जो यूके रिटर्न है।

एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना पाॅजिटिव पाई गई युवती रायपुर के रोहिणीपुरम इलाके में कंचनगंगा सोसाइटी की रहने वाली है. फिलहाल उस युवती के परिवार के अन्य सदस्यों को भी होम आइसोलेशन पर रहने की हिदायत दी गई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने का यह 9 वां मामला है।  हालांकि आज ही एम्स में भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. ऐसे में वर्तमान में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 7 है।

इधर स्वास्थ्य महकमे ने लंदन (यूके) से लौटने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन पर रहने की हिदायत दी है. महकमे ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को ऐसे लोगों की सूची जारी कर सख्ती से पालन कराए जाने की निर्देश दिए हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version