March 31, 2025

जनता कर्फ्यू का उल्लंघन कर पटाखे फोड़ने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

abhanpur
FacebookTwitterWhatsappInstagram
रायपुर । छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले एक युवक को गोबरा नवापारा पुलिस ने जेल भेज दिया है।  मिली जानकारी के अनुसार गोबरा नवापारा निवासी हेमंत पिता स्व. भोलाराम साहू (21) रविवार रात को बस स्टैंड में पटाखे फोड़ रहा था।  पुलिस ने आरोपी के कृत्य को देखकर गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए एसडीएम अभनपुर के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि देश में बढ़ रहे खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने केन्द्र सरकार द्वारा रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक देशभर में जनता कर्फ्यू लगाया गया था।  इसके बाद भी लोगों को घर पर ही रहने की अपील की गई थी, ताकि जानलेवा वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।

ऐसे में आरोपी युवक हेमंत साहू ने न केवल जनता कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन किया, बल्कि घर से बाहर निकलकर अपने साथ-साथ लोगों के भी जीवन को खतरे में डालने का प्रयास किया।  ऐसे में आरोपी युवक के कृत्य की हर ओर निंदा हो रही है. यह बताना भी जरूरी होगा कि नगर में कई लोग केन्द्र और राज्य सरकार की अपील को दरकिनार कर सड़कों पर घूमत नजर आ रहे हैं।  ऐसे लोग जीवन के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. इस कार्रवाई से शायद ऐसे लोगों में भय पैदा हो।

थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि अगर लोग नहीं सुधरे तो ऐसे और प्रकरण दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। लोग कोरोना वायरस के प्रति केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों को समझें और घर पर रहकर उन्हें सहयोग प्रदान करें. अन्यथा मजबूरन कठोर कार्रवाई करनी पड़ेगी।
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version