April 10, 2025

जशपुर में बेकाबू पिकअप पेड़ से टकराई, 2 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

jashpur accident

जशपुर।  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महुआ में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा एक मालवाहक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।  इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है , वहीं 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।  घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बगीचा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक एक पिकअप में सवार होकर ग्रामीण वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने सीतापुर सरमना से ग्राम लरंगा आ रहे थे, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया।  बताया जा रहा है चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!