नए पैटर्न में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरु,नकल रोकने उड़नदस्ता का गठन
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया है। सूबे में आज से 10वीं की परीक्षाए शुरु हो गई हैं। जिसमें 3 लाख 92 हजार 68 परीक्षार्थी परीक्षा दे। 10वीं बोर्ड की आज पहली परीक्षा ‘हिंदी विषय’ का है।
सभी परीक्षा केंद्रों में बच्चे सुबह 9 बजे पहुँच गए। 9.30 बजे से लेखन की प्रक्रिया शुरु हुई और दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। इस बार नए पैटर्न में छात्र परीक्षा दे रहे हैं। आंसर शीट की कॉपियों को 40 से घटाकर 32 पेज का किया गया. साथ ही एक्स्ट्रा सप्लीमेंट्री पेपर की व्यवस्था भी बंद कर दी गई है. नकल रोकने उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित है।