December 22, 2024

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा स्थगित, नोटिफिकेशन हुआ जारी

navoday_school

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है। लगभग सारे स्कूल-कॉलेज बंद हैं और स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं और कई अन्य परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसी क्रम में नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने अपने सभी स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसके लिए बाकयदा NVS ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

बता दें कि नवोदय विद्यालय द्वारा छठी कक्षा में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल 2020 को किया जाना था। इन परीक्षाओं के जरिए बच्चों को नवोदय स्कूल के शीतकालीन सत्र में प्रवेश मिलना था। पर फिलहाल इन्हें टाल दिया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय की ये प्रवेश परीक्षा अब कब आयोजित की जाएंगी, इस बारे में नोटिफिकेशन में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि ये परीक्षाएं अप्रैल के अंत में आयोजित की जा सकती हैं। क्योंकि लॉकडाउन की स्थिति वैसे भी 14 अप्रैल 2020 तक जारी है।

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में बताया गया इस संबंध में अपडेट जानकारी कुछ समय बाद दी जाएगी।

गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय हैं जिनमें शुरुआती दाखिला कक्षा 6 में मिलता है। एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा से गुजरना होता है। प्रवेश परीक्षा के 2 चरण होते हैं। पहले चरण की परीक्षा 11 जनवरी 2020 को आयोजित की जा चुकी है। इस पहले चरण की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट भी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जा चुका है। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 11 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन देशभर में किया जाता है और नवोदय स्कूल में एडमिशन के लिए लाखों बच्चे परीक्षाओं में शामिल होते हैं। बहरहाल जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते थे, उन्हें ये सलाह दी जाती है कि वे लगातार नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट को देखते रहें ताकि उन्हें समिति के ताजा फैसले और इस परीक्षा से जुड़ी अपडेट जानकारी और फैसलों के बारे में पता चल सके।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!