December 21, 2024

बलरामपुर : एक ही परिवार की तीन बच्चियां कुएं में डूबीं, तीनों की मौत

bal

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के सिलाजु गांव में एक ही परिवार की तीन बेटियां कुएं में डूब गई, जिसमें तीन की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। 

बताया जा रहा है सभी बच्चियां दोपहर में नहाने घर के पास मौजूद एक कुएं पर गई थीं. इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह कुएं के भीतर गिर गई, उसे बचाने के लिए दूसरी बच्ची कुएं में कूद गई. लेकिन जब वह भी डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए तीसरी इस तरह एक के बाद एक पांचों बच्चियां एक दूसरे को बचाने कुआं में छलांग लगा दी। जैसे ही इस बात की जानकारी पड़ोसी को लगी तो वह तत्काल कुएं में कूदकर बच्चियों को बचाने लग गया. जब तक वह बच्चियों को बचा पाता तब तक तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चियों की उम्र 9 वर्ष, 11 और 13 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है. उधर इस पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। 

error: Content is protected !!