April 16, 2025

बलौदाबाजार : टेलरिंग की आड़ में करता था बैटिंग, दो लाख के सट्टा-पट्टी के साथ पकड़ाया आरोपी

satta

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलान्तर्गत भाटापारा में दो लाख रुपए के सट्टा-पट्टी के साथ सट्टेबाज को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।  प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा के नेतृत्व में भाटापारा शहर थानान्तर्गत कार्रवाई हुई है।  आरोपी सिलाई मशीन दुकान की आड़ में सट्टा खिलाता था।

आरोपी सदर  बाजार निवासी अमित दमानी के कब्जे में रखे 2 मोबाइल को कब्जे में लिया गया, जिसे चेक कर पर 2,00,000 रुपए का क्रिकेट मैच में हार-जीत का सट्टा लगाने का रिकार्ड पाया गया।  आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!