बिलासपुर में तेज गर्मी के बाद छाए बादल, हुई बारिश
बिलासपुर। शहर का मौसम सोमवार की दोपहर एक बार फिर बदल गया है। दोपहर तक तेज गर्मी के बाद आसमान में घने बादल छा गए फिर तेज बारिश शुरू हो गई। बिलासपुर शहर समेत पूरे संभाग का मौसम एक बार फिर बदल गया है। इसकी वजह ऊपरी हवा में चक्रवात है। इससे बीते दो से तीन दिनों से बादल छा रहे है और बीच बीच में तेज धूप के चलते गर्मी भी पड़ रही है।
सोमवार को सुबह से तेज धूप निकल गई थी। दोपहर तक गर्मी बढ़ती चली गई। वहीं दोपहर तीन बजे के बाद आसमान में बादल नजर आने लगे जो समय के साथ घने होते चले गए और चार बजे बारिश शुरू हो गई। हालांकि इससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है बल्कि उमस बढ़ गई है।