बेमेतरा : नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में महीने भर का वेतन किया जमा
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा नगर पालिका के सभी 19 पार्षदों ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया है। बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को जाकर इस बाबत पत्र भी सौपा गया।
इससे पहले दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों और अन्य लोगों के जिले में वापसी के बाद उनके क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था को लेकर विधायक आशीष छाबड़ा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरों के मेडिकल जांच, खाने और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
विधायक छाबड़ा ने कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. विधायक ने मजदूरों के रहने-खाने और क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया है। बैठक के दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू सहित सभी 19 वार्डों के पार्षदों ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया है। जिला कार्यालय में हुई बैठक में कलेक्टर शिव अनंत तायल,CHMO डॉ. सतीश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगल साहू, CMO होरी सिंह ठाकुर, SDM जगन्नाथ वर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।