December 25, 2024

बेमेतरा में तैयार की गई शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधि

768-51

बेमेतरा।  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में मानव तीर्थ आश्रम किरीतपुर और गांधी विद्या मंदिर के सहयोग से कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक औषधि ”सर्वज्वरहर चूर्ण” तैयार किया गया है।  बताया जा रहा है कि औषधि से कोरोना वायरस से बचा जा सकेगा।  इसे समाजसेवी और शिक्षाविद् अवधेश पटेल निःशुल्क बांट रहे हैं। 

शिक्षाविद् और समाजसेवी अवधेश पटेल ने बताया कि यह सर्वज्वरहर चूर्ण 800 साल से चला आ रहा है।  ऐसे में हमने अब तक 15 हजार पैकेट चूर्ण का वितरण किया है. करीब 1 लाख लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा। इसके प्रयोग से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी. जिससे महामारी से बचा जा सकेगा।  पटेल ने बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, एसपी दिव्यांग पटेल और पुलिस जवानों, पत्रकारों और आम लोगों को चूर्ण बांटा है।  बता दें कि गुजरात पुलिस ने 20 हजार चूर्ण पैकेट का ऑर्डर भी दिया है। 

वैद्य साधन भट्टाचार्य ने बताया कि इस औषधि को सौंठ, बड़ी पिपिल, काली मिर्च, लौंग, इलायची, बड़ी इलायची, छोटी जायफल, जावित्री, दालचीनी और सूखी हुई तुलसी की पत्तियों से तैयार किया गया है।  इस चूर्ण को शहद, गुड़, शक्कर में मिलाकर पीने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।  उन्होंने बताया कि आम लोगों को निःशुल्क दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि कोरोना की वैक्सीन और दवाई पर पूरे विश्वभर में रिसर्च हो रही है, ताकि इस महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version