बेमेतरा : रसोई गैस के पाइप लाइन में लीकेज से लगी आग, मां-बेटी झुलसे- हालत स्थिर
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत ढोलिया गांव के एक घर में बुधवार की रात आग लग गई, जिससे मां और बेटी दोनों झुलस गए. इसके बाद दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां दोनों की हालत अब स्थिर है।
घटना उस समय की है, जब महिला खाना बनाने के लिए रसोई में गई. इस दौरान गैस की पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण गैस जलाने के साथ आग लग गई. हादसे में मां और बेटी झुलस गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया. इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मां-बेटी की हालत अब सामान्य है।