April 13, 2025

बेमेतरा : लोधी समाज ने दिया सवा लाख, कोरोना महामारी से लड़ने लगातार आगे आ रहे दानदाता

IMG-20200407-WA0079
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज मंगलवार को बेमेतरा जिला लोधी समाज द्वारा सवा लाख का चेक कलेक्टर को जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र वर्मा एवं समाज के अन्य पदाधिकारियों ने सौपा। अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने बताया की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोधी समाज द्वारा छोटा सा योगदान दिया जा रहा हैं। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि जल्द ही हम इस बिमारी से देश को निजात दिला पाने में सफलता हासिल कर लेंगें। डॉ वर्मा ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा इस बिमारी से लड़ने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और लोगों से लॉकडाउन के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करने की अपील भी की। 

वही अग्रवाल एग्रो राइस मिल बेमेतरा एवं सिन्हा राइस मिल (ग्राम सगोना) बेमेतरा द्वारा 11-11 हज़ार रुपए का चेक कलेक्टर शिव अनंत तायल को सौंपा तथा क्रेसर प्लांट (क्रेशर  यूनियन  कोदवा  बेमेतरा ) कोदवा की ओर से भी 25 हज़ार रु की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया | 

ज्ञात हो की कोरोना kovid-19 महामारी से लड़ने के लिए जिले के विभिन्न समिति, संस्था, आम नागरिकों एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने इच्छानुसार धनराशि दान किया जा रहा है | 
कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)ifsc कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है।  

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version