December 26, 2024

बेमेतरा विधायक ने मनरेगा मजदूरों को बांटा मास्क और सैनिटाइजर : कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का रखे ख्याल

bmt-a

बेमेतरा।  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बेरला ब्लॉक के ग्राम सरदा में मनरेगा योजना के अंतर्गत बन रहे सामुदायिक पशु आश्रय गौठान का निरीक्षण किया। अधिकारियों को मॉडल गौठान के रूप में विकसित किए जाने को लेकर निर्देश भी दिया। विधायक ने अपने हाथों से मजदूरों को मास्क और  सैनिटाइजर भी वितरित किया।   


विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम सरदा के बाद ग्राम देवरी का में मनरेगा के मजदूरों से मुलाकात की और मनरेगा के मजदूरों को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी।  उन्होंने मजदूरों को सैनिटाइजर्स और मास्क बांटे और उनसे लॉकडाउन का पालन करने मास्क लगाने समेत सैनिटाइजर से हाथ धोने की अपील की। 


विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम सरदा में मनरेगा योजना के अंतर्गत बन रहे सामुदायिक पशु आश्रय गौठान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मॉडल गौठान के रूप में विकसित किए जाने को लेकर निर्देशित भी किया. इसके साथ ही मजदूरों से कोरोना से बचाव की अपील की। 


ग्राम सरदा में मंडी मद से हाट बाजार के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य जल्द प्रारंभ होने वाला है. इधर सामुदायिक पशुर आश्रय गौठान के निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ सीपी मनहर सरपंच कुमारी भारती मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!