April 3, 2025

बेमेतरा : शराब दुकानों में लगी लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग हुआ तार तार

bmt-sharab
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में लॉकडाउन में मिली कुछ छूट की वजह से 4 मई से जिलेभर की शराब दुकानें सुबह 10 बजे से खोल दी गई हैं।  यहां सुबह से ही मदिरा प्रेमियों का जमावड़ा लगा हुआ है।  वहीं इतनी भीड़ के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। वैसे भी सोशल डिस्टेंसिंग की जिलें में पहले भी जमकर धज्जिया उड़ाई जाती रही हैं।  ग्रीन जोन में होने के चलते प्रशासन भी कड़ाई बरतने से लगातार बचती रही हैं। 

जानकारी के मुताबिक़ जिले के बेमेतरा, नवागढ़, साजा, थान खम्हरिया सहित सभी शराब दुकानों में सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े दिखे।  इस बीच लॉकडाउन के सभी नियमों की धज्जियां उड़ती दिखीं , न लोगों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न सभी लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था का भी सर्वथा अभाव दिखा। यूँ तो भीड़ के मद्देनजर शराब दुकानों में पुलिस जवान तैनात रहे, बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नहीं द्दिखा।  जो बाद में परेशानी का सबब बन सकता है। कवर्धा और दुर्ग में जो 14 मजदुर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनके दल में और कौन कौन मजदुर साथ आये हैं जो अन्य जगहों से हैं।  शासन उन्हें चिन्हित करने का प्रयास कर रही हैं। बालोद के पटेवा में भी इन मजदूरों के साथ कुछ मजदुर आये थे जिन्हे आज वहां के प्रशासन ने होम क्वारंटाइन करा दिया हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version