November 25, 2024

भाटापारा में क्रिकेट सटोरिया गिरफ्तार, आरोपी से लाखों के सट्टे का लेखा-जोखा सहित दो मोबाइल जब्त

बलौदाबाजार।  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलान्तर्गत भाटापारा में एक करोड़पति क्रिकेट सटोरिया पकड़ाया है।  आरोपी साहिल जलियावाला एवन पोहा मील का संचालक है।  भाटापारा पुलिस की एक सप्ताह में ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. बताया जाता है कि आरोपी साहिल का रायपुर के कई बड़े सट्टा खिलाने वाले के साथ सांठगांठ थ। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल जब्त की है, जब्त मोबाइल से पता चला कि वाट्सएप के जरिये सट्टा खिलाया जा रहा था।  इसमें रायपुर के बड़े खाईवाल के नाम समेत लाखों के रिकार्ड दर्ज है।

आईपीएस अंकिता शर्मा ने बताया कि 6 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि एवन पोहा मील भाटापारा का संचालक साहिल जलियावाला वाट्सएप के जरिये क्रिकेट का सट्टा खिला रहा है।  इस सूचना के बाद सुरखी रोड भाटापारा में छापा मारा गया. इस दौरान एक शख्स मोबाइल से सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।  पूछताछ करने पर उसने अपना नाम साहिल जलियावाला (21 साल) पिता यासीन जलियावाला हटरी बाजार का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से 2 मोबाइल जब्त किया गया. आरोपी का मोबाइल चेक करने पर क्रिकेट सट्टा का पूरा विवरण लिखा हुआ मिला, जिसे जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
error: Content is protected !!
Exit mobile version